2जनपद ललितपुर के धौरीसागर नदी संरक्षण सम्मेलन में जल पुरूष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि यह सच है कि मैं 11 वर्ष बाद बंडई नदी को देखने आया हूॅ। किन्तु गाॅव धौरीसागर के लोग बताये कि वास्तव में बंड़ई नदी जिन्दा हो गई है। टौरी के मोतीलाल धौरी की सरजूबाइर्, प्रधान सुरेन्द्र सिंह व प्रधान धौरीसागर रामस्वरूप रैकवार ने बताया कि अब वर्ष भर पानी भरा रहता है। जलस्तर में वृद्धि हुई है सूखे कुओं में पानी ऊपर आ गया है। बंजर जमीन पर खेती होने लगी है। गरीबी से ऊपर आने के लिए शिक्षा स्वास्थ्य में सुधार हुआ है पशुपालन दूध उत्पादन आदि के प्रयास हो रहे है। बंडई नदी जिन्दा हो चुकी है।

जल जन जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह ने कहा कि भविष्य में बंडई नदी सहित क्षेत्र के अन्य नदी नालों के संरक्षण पर कार्य किया जायेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के उच्चाधिकारियों को यहाॅ लेकर जल संरक्षण के कार्य किये जायेगे जिससे पहाड़ी क्षेत्र में जीविका के नये अवसर मिलने तथा भूखा व सूखा जैसे मुद्दो से मुक्ति मिलेगी। बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान के मंत्री बासुदेव ने 2006 की जल यात्रा का विस्तार से स्मरण कराया तथा बंडई नदी के जिन्दा करने में सरकार की परियोजना की जानकारी दी राजेन्द्र सिंह जलपुरूष एवं संजय सिंह जल जन जोडों अभियान के राष्ट्रीय संयोजक का तथा सम्मेलन में उपस्थित सभी सहभागियों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *